*भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने दिया धरना*

प्रतापपुर, देवरिया,18 दिसम्बर, सोमवार

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्य व्यापी आह्वान पर दिनांक 18दिसम्बर 2023को स्थानीय ब्रांच कमेटियों के नेतृत्व में बनकटा क्षेत्र के गजहड़ावा विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना के माध्यम से 15सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार भाटपार रानी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा गया। धरना स्थल पर उपनिरीक्षक थाना बनकटा भी मौजूद थे। धरना को संबोधित करते हुए माकपा जिला मंत्री एवम राज्य कमेटी सदस्य कॉम जयप्रकाश यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की मोदी योगी भाजपा सरकार बिजली विभाग को निजी कंपनियों के हाथों सौंपने पर आमादा हैं, बिजली संशोधन विधेयक 2022प्रस्तावित हैं किसानों के नलकूपों पर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना चल रही है यदि ऐसा होता है तो बिजली बहुत महंगी होगी खेती करना, लघु उद्योग छोटे छोटे कारोबार काफी प्रभावित होंगे और घरेलू उपभोक्ता भी परेशान होंगे। संविदा कर्मियों को 26000हजार की मांग व राज्य सरकार के कर्मचारी घोषित करने की बात भी उठाई गई। संविदा लाइन मैनो के साथ हो रही जानलेवा घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त किया गया हाल ही में अहिरौली बघेल निवासी दीपक सिंह की मृत्यु कार्य के समय ही विभाग की भारी लापरवाही से हुई है उन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवायी एवम पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की गईं। किसानो के निजी बोरिंग तक बिजली पहुंचाने तथा किसानो को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने की बात उठाई गई। जर्जर तारों को बदलने, आबादी से गुजर रहे मेन लाइन हटाने की बात कही गई। धरना को कॉम नथुनी कुशवाहा, चन्द्र भान सिंह, बृजानन्द यादव पहवारी कुशवाहा बंशबहादुर रमाशंकर कश्यप केशव सिंह कविलाश वैरिस्टर प्रसाद जयराम कुशवाहा आमिर हुसैन रामजी भगत विश्राम चौरसिया आदि ने संबोधित किया। वशिष्ठ सिंह मुंद्रिका जनार्दन यादव मथुरा पूरी रामनक्षत्र रामायण गुप्ता सहाबुद्दीन अंसारी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share.