सर्किट हाउस सभागार में माननीय जनप्रतिनिधि गणों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समन्वय बैठक।

रिपोर्ट  : रोहित सेठ वाराणसी

https://focusnews24x7.com

वाराणसी। सर्किट हाउस सभागार में माननीय जनप्रतिनिधिगणों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या द्वारा मंडुआडीह थाने के पीछे जलभराव की शिकायत पर आरईएस तथा नगर निगम द्वारा सीवर लाइन का निर्माण करके समस्या निस्तारण को कहा गया। हैण्डपम्प रिबोर की समस्या पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1506 हैंडपंपों का रिबोर कराया गया है।

अजगरा विधायक टी राम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के उपरांत क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पाइप की गुणवत्ता के संबंध में एक्सईएन जल निगम ग्रामीण द्वारा सड़कों के जीर्णोद्धार की बात कही गयी जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के जीर्णोद्धार के उपरांत आगे से पूरे फोटो के साथ उपस्थित होने को कहा।

बैठक में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लोकनिर्माण विभाग के द्वारा बनायी गयी अमरा चौराहा से चितईपुर मार्ग के बायीं ओर जलभराव, नगर निगम द्वारा नालों के ऊपर डाली गयी स्लैब के सही नहीं पाये जाने, स्ट्रीट लाइटों के खराब होने तथा सीवरेज जाम की समस्या तथा रामनगर में लोकनिर्माण द्वारा निर्माणाधीन सड़कों के कारण क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन की समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया जिसपर संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण को कहा गया।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि परियोजनाओं के लोकार्पण के उपरांत पत्थर लगाते समय माननीय क्षेत्रीय विधायक तथा उनके जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये।

बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सीवरेज, जलकल, बिजली आपूर्ति, सिंचाई समेत अन्य समस्याओं को बैठक में रखा गया जिसपर संबंधित विभाग द्वारा उसके निवारण हेतु प्रयास करने को कहा गया।

अंत में विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा इस प्रकार की समन्वय बैठक हेतु जिलाधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, विधायक रोहनिया डॉ सुनील पटेल, विधायक अजगरा टी राम, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सेवापुरी के प्रतिनिधि समेत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत लोकनिर्माण, बिजली विभाग, नगर निगम, पंचायती राज, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share.