मछली पकड़ने गई युवती पर मगरमच्छ ने बोला हमला, चबाया हाथ

बेतिया/बगहा: बिहार के बगहा से बड़ी खबर आ रही है।

यहां मगरमच्छ ने एक युवती पर हमला कर दिया. इस घटना में युवती की जान किसी तरह बच गई।

हालांकि मगरमच्छ ने उसका दाहिना हाथ चबा गया है जिस कारण उसकी कलाई अलग हो गई।

युवती को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना से आस-पास के गांव वालों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी के आस-पास कई मगरमच्छ झुण्ड में डेरा जमाये हुए हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

दरअसल पूरा मामला बगहा के संतपुर सोहरिया गांव में स्थित त्रिवेणी नहर की है। जहां युवती मछली पकड़ने गई थी तभी मगरमच्छ ने अटैक कर दिया।

इस हमला के दौरान मगरमच्छ युवती को नहर के भीतर खींच कर ले जाने लगा।

इसी दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवती को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया और उसकी जान बचाई। हालांकि इस बीच मगरमच्छ ने युवती का हाथ चबा लिया। जिसमें युवती के हाथ की हड्डी भी टूट गई है।

बताया जा रहा है की संतपुर सोहरिया गांव निवासी हीरालाल मुसहर की 14 वर्षीय बेटी त्रिवेणी नहर में मछली पकड़ने गांव के कुछ लोगों के साथ गई थी।

फिलहाल परिजन युवती को अनुमंडलीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बेतिया लेकर गए हैं।

 

Share.