­*परिजनों के साथ नहाने में डूबी लड़कियों का मिला शव* 

 

  • प्रतापपुर ,देवरिया,पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के चफवा गांव के रहने वाली दो लड़की अपने परिजनों के साथ झरही नदी में नहाने गई थी नहाते समय वह पानी की तेज धार की चपेट में आने से वह गई थी जिसकी तलाश जारी थी

आपको बताते चले की बिहार प्रांत के सिवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के ग्राम चफवा के रहने वाली रागिनी कुमारी 15 वर्ष पुत्री रामविलास सिंह व मधु कुमारी 13 वर्ष पुत्री रामायण भगत अपनी माता के साथ जितिया पर्व के उपलक्ष में नदी में नहाने गई थी जो नहाते नहाते अचानक तेज धार की चपेट में चली गई व बह गई परिजनों ने इसकी सूचना नौतन थाने को दी सूचना पर नौतन पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर शव की तलाश कराई       

अगल-बगल यूपी और बिहार के तमाम तैरने वाले नौजवान डुबी लड़कीयो को हर संभव खोजने का प्रयास कर रहे थे प्रशासन व पूर्व मखिया खलवां शम्भुनाथ सिंह द्वारा झरही नदी में खोले जाने वाले फाटक को बंद करा दिया गया ताकि पानी कम हो सके

घटना के लगभग 48 घंटे बीतने के बाद नदी का पानी कम हुआ और आज सुबह 7:00 के करीब घटनास्थल से महज 300 मीटर दूर मिश्रौली घाट पीपा पुल के पास एक लड़की व घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर दूर नदी मे ही किनार पर दूसरी लड़की का शव मिला सुबह गए मछुआरों ने देखा और सूचना वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा राम को दी सुचना पर आंचल अधिकारी नौतन , थानाध्यक्ष नौतन अभिषेक कुमार व पुलिस उपनिरीक्षक कुमारी वन्दना अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आला अधिकारियों द्वारा कहा गया कि ऐसी परिस्थितियों में आपदा प्रबंधन से दोनों पिड़ित परिवार को 4 -4 लाख रुपये का अनुदान देने को कहा गया हैं।

Share.