पति की हत्या का रिपोर्ट लिखाने के लिए थानेदार से दिन भर भूखे प्यासे रहकर गुहार लगाती रही महिला

रिपोर्ट  : मुहम्मद युसुफ 

Focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■■■■■

  • चीनी मिल के सहायक विक्रय अधिकारी के फंदे से लटक कर जान देने का मामला
  •  पुलिस ने मृतक के दो पत्नी होने का पेंच अटकाया

प्रतापपुर (देवरिया) बजाज हिंदुस्थान सुगर इंडस्ट्रीज प्रतापपुर के सहायक विक्रय अधिकारी की चीनी मिल के आवास में गमछे के सहारे पंखे से लटक कर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में केस दर्ज कराने की मांग को लेकर मृतक की पत्नी आशा देवी गुरुवार को दिन भर श्रीरामपुर थाने में भूखे प्यासे रहकर थानेदार से दिन भर गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने मृतक की दो पत्नी होने की अड़चन लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुमेन्द्र शर्मा 55 वर्ष पुत्र सुरेंद्र नाथ शर्मा हरदोई जिले के धीमी तुसौरा गांव का निवासी था जो प्रतापपुर चीनी मिल में सहायक विक्रय अधिकारी के पद पर काम करता था।

21मार्च की रात करीब 9 बजे चीनी मिल के आवास में पंखे के सहारे उसके शव बिस्तर पर लटकता पाया गया था।घटना की हुई वीडियोग्राफी में मृतक का दोनों पैर घुटने से टिका हुआ था जिसको लेकर

मृतक की पत्नी ने घटना को हत्या बताकर हत्या की रिपोर्ट लिखवाने की लगायी गुहार

ईंधर श्रीरामपुर पुलिस ने मृतक की दो पत्नी होने का अड़चन लगाकर सभी को किया अचंभित ।

हालांकि

पीड़िता ने साक्ष्य दिखाते हुए बताया कि उसके पति की पहली पत्नी का कोर्ट से सम्बंध विच्छेद होने के बाद उसकी शादी हुई।

आधार कार्ड परिवार रजिस्टर बीमा पॉलिसी और बैंक खाते आदि सभी जगहों पर वह सुमेन्द्र शर्मा की पत्नी है ।

घटना की सूचना पर आनन फानन में वह अपने रिस्तेदारो के साथ 21 मार्च की शाम देवरिया पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई थी।

घटना के बारे में उसे मिली सूचना पर उसे संदेह हो गया। उसने जब घटना के बाद की वीडियो ग्राफी और फोटो देखी तो उसका संदेह गहरा गया।

उसके बाद उसने घटना को हत्या बताते हुए हत्या का रिपोर्ट दर्ज न होने तक पति का शव लेने से इनकार कर दिया।

22 की रात उसने सलेमपुर में किसी तरह गुजारी 23 मार्च को सुबह 7 बजे ही रिस्तेदारो की मदद से श्रीरामपुर थाने पहुंच गई।

पुलिस चार बजे शाम तक उसे आस्वाशन देती रही उसके बाद मृतक के दो पत्नी होने का अड़चन लगा दी।

चीनी मिल के एचआर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक बड़ा ही तेज दिमाग रखता था किसी की एक नहीं सुनता था वह अपनी पत्नियों के विवाद को लेकर टेंशन में रहता था।

पीड़िता ने कहा कि जब तक मुकदमा दर्ज नही होगा वह यहां से नहीं जाएगी और फफक फफक कर करुण क्रंदन करने लगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक घटना के दो दिन पहले काफी तनाव में देखा गया था।

इधर आम लोगों में चर्चा है कि बिस्तर पर घुटने के बल टेका हुआ व्यक्ति लटक कर कैसे जान दे सकता है?मौत के बाद उसे पंखे से लटकाया गया है। खैर मामला जो भी हो पुलिस को मामला दर्ज कर विवेचना करना है या नही यह तो पुलिस पर निर्भर है पुलिस छानबीन कर रही है।

Share.