विकास प्राधिकरण उरई की 25वीं बोर्ड बैठक कलेक्ट्रेट सभागार उरई में आयोजित की गयी

■ विकास प्राधिकरण नगर में करायेगा 5 करोड़ रूपये के विकास एवं सौन्दर्याकरण के कार्य

आयुक्त झांसी मण्डल झांसी / अध्यक्ष उरई विकास प्राधिकरण उरई की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण उरई की 25वीं बोर्ड बैठक कलेक्ट्रेट सभागार उरई में आयोजित की गयी

जिसमें प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत आम जनमानस तथा शहर के सुन्दरीकरण हेतु विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गये। जिसमें जिला परिषद चौराहे के समीप कलेक्ट्रेट गेट के दोनो ओर स्ट्रीट स्केपिंग एवं सुन्दरीकरण का कार्य जिसमें 12 सूर्य नमस्कार की मुद्रायें एवं विभिन्न हस्त मुद्रायें विभिन्न पैडस्टल पर लगायी जायेगी तथा विभिन्न प्रकार के शोभाकार पौधे लगाये जायेगें।

तहसील गेट के निकट बाउन्ड्री से लगी हुयी खुली भूमि पर विभिन्न शोभाकार पेड़ पौधों, आकृतियों एवं फुटपाथ को सुन्दर बनाया जायेगा।जिला परिषद के निकट विभिन्न कार्यालयों के वाहय दीवारों पर विभिन्न महापुरूषों, प्राकृतिक दृष्यों, खेलकूद से सम्बन्धित एवं विभिन्न मेमोरेवल दृष्यों की आकर्षक चित्रकारी/पेन्टिग करायी जायेगी। इसके साथ ही एन०आई०सी० गेट से शिवा पैलेस होते हुए चुर्खी, जालौन चौराहे को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। जिससे आम जनमानस आवागमन में सुविधा होगी। जिला परिषद चौराहे से जालौन चुगीं तक सड़क के दोनो ओर शोभाकार पौधों, फसाड लाईट सहित फुटपाथ का सुन्दरीकरण किया जायेगा।

इस कार्य में लेण्डस्कैपिंग तथा बड़े पौधे लगाकर 90 बड़े आकर्षक स्ट्रेक्चर बनाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त विकास भवन के सामने एवं एन०आई०सी० से कलेक्ट्रेट के अन्दर आने वाली सड़क की मरम्मत सहित पेन्टिग की जायेगी। विकास प्राधिकरण की प्रथम योजना चौरसी आवासीय योजना एवं आसपास के जल भराव की निकासी हेतु नाले का निर्माण कराया जायेगा ताकि बारिस में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। 

उक्त बैठक में जिलाधिकारी / उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय, सचिव उरई विकास प्राधिकरण / मुख्य लेखाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, अपर निदेशक वित्त के प्रतिनिधि, परियोजना प्रबन्धक जल निगम, सहयुक्त नियोजक झांसी अशोक कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि, उरई विकास प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य बृजभूषण सिंह, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार पटैरिया, अवर अभियंता सुधीर सिंह, विजय कुमार एवं प्राधिकरण का अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Share.