सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

रिपोर्ट  : राजीव कुमार 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

श्री हनुमान जी मंदिर झाड़ी वाले सरकार पाण्डौरी मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा मे आज कथा व्यास पंडित श्री राम गोपाल जी महाराज (अंशुल पहाड़पुरा पुरा वाले) ने शिव जी की महिमा के बारे में विस्तृत जानकारियां दी साथ साथ उन्होंने कहा कि

दर्शन पर बढ़ा प्रदर्शन का प्रभाव

कथा के माध्यम से उन्होंने बताया कि दर्शन पर प्रदर्शन का प्रभाव बढ़ गया है। आगे उन्होंने विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि धर्म में दिखावा बढ़ता जा रहा है। इस कारण आज इस कारण धर्म में आज विकार जैसी स्थितियां भ्रमित कर रही हैं। हालांकि

तब भी हिंदू सनातन संस्कृति मजबूती से खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

धार्मिक कथाएं इसमें अहम भूमिका निभा रही है।

दरअसल, दो दशक पहले तक पढ़ाने वाले अनेक होते थे और पढ़ने वाले एक। आज पढ़ने वाला एक है जबकि पढ़ाने वाला अनेक।

ऐसा समय आ गया है कि अपनों को अपने नहीं पहचान रहे।

  • मुख्य कथा संचालक पुजारी फदरी फलाहारी व पुजारी बालक दास।
  • कथा परीक्षत श्रीमती पिंकी पर्वत राजपूत,
  • कथा व्यास पंडित श्री राम गोपाल जी महाराज (अंशुल पहाड़पुरा पुरा वाले)
  • दिनांक 23 जनवरी 2023 सुदामा चरित एवं
  • कथा विश्राम,दिनांक 24 जनवरी 2023 हवन पूजन पूर्ण आहुति भंडारा,
  • निवेदक पाण्डौरी, सिमिरिया,पहाड़पुरा, केवलारी, सय,दासना,सौराई,चंदार

कार्यस्थल श्री हनुमान जी मंदिर झाड़ी वाले सरकार पाण्डौरी

यहाँ भागवत कथा के कार्यक्रम जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कथा का श्रवण किया कथावाचक ने बहुत सुंदर कथा का बखान किया

Share.