बड़े दावों के बाद भी जर्जर सड़क।

प्रतापपुर देवरिया वि0 खंड बनकटा के अंतर्गत श्रीरापुर थाने से बंकुल झरही मुहाल नदी के पल होते हुए विहार को जोड़ने वाली पीच मार्ग कि स्थिति जर्जर हो गई है

ये सड़क श्रीरामपुर थाने के करीब से घुघा के किनारे होकर बंकुल गांव से होते हुए यूपी बिहार के सीमा बंकुल मुहाल नदी के पल तक रास्ते की स्थिति जर्जर होने के कारण ग्रामीणों व रागिरो को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।यह पीच मार्ग यूपी से बिहार जाने के लिए झरही मुहाल नदी पर बने बंकुल पुल जो एक मुख्य मार्ग है, इस मार्ग का गिट्टी पत्थर पूर्ण रूप से उखड़ कर बिखर गया है।साथ ही जगह-जगह गड्ढे बनने से ग्रामीण व रागिरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही बंकूल झरही मुहाल नदी के पुल से नवका टोला मिश्रौली खास तक कि 2 किलोमीटर सड़क का पिच नही बनने से प्रतापपुर आने में भी राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इस गांव के लोग की बार पूर्ब व बर्तमान विधायक व सांसद से गुहार लगा चुके हैं।पर आजादी के बाद आज तक यह सड़क नही बन पाई।मिश्रौली ग्राम सभा बनकटा ब्लॉक का तीसरा आबादी वाला गाँव है।इसी के साथ गुनी टोला से मिश्रौली घाट व टोला अहिबरन राय से नवका टोला जाने वाली सड़क भी आज तक नही बनी।इन सड़कों के लिये पूर्ब व बर्तमान ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधियों के चक्कर काटते रहे।आज तक कुछ नही हो पाया।बर्तमान सरकार में बड़ी 2 वादे की गई पर आज भी सिमाव्रती गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।इन गांवों के किसान जिनका जीवका खेती पर निर्भर है।उनकी व्यथा सुनने लायक है।बर्तमान समय मे मक्के की बाल हो गयी हैं।किसान इन्ही रास्तो से बिहार के मैरवा मंडी में मक्के की बाल ,सब्जी,हर धनिया,बाइक व साइकिल से लेकर जाते हैं।

Share.