जिलाधिकारी वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम में हुई शामिल

देवरिया,  महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने रामजानकी मंदिर देवरिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण को भारतीय संस्कृति, सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि के विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थल/मन्दिर आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ-साथ अनवरत् 8, 12 अथवा 24 घंटें का वाल्मीकि रामायण का पाठ किया जा रहा है। वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यो, सामाजिक मूल्यो व राष्ट्रीय मूल्यो से आम जनमानस को इस अभियान से जोडा जा रहा है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Share.