*कड़ाके की गर्मी व पछुआ हवाओं से, जानवर भी धूप व प्यास से व्याकुल दिखे*

प्रतापपुर/देवरिया :-उतरते ज्येष्ठ मास के अंतिम दिनों में प्रचंड धूप व तेज पच्छुवा हवा के झोंको से बचने के लिए गुरुवार को 10 -11 बजे से अपराह्न 2 -3 बजे के बीच लोग घरों में दुबके रहे।जानवर भी प्यास बुझाने व छाव की खोज में इधर से उधर भागते नजर आए।1 जून तक मानसून पूर्व बारिश न होने से जहां वायु मंडल पूरी तरह से गर्म हो चुका है वहीं कई इलाकों में हेण्डपम्प सूखने लगे है।किसान धान के बीज की नर्सरी डालने के लिए उचित मौसम के इंतजार में है।किसान इस वर्ष कम बारिश होने की संभावना से घबराए हुए है।हल्का धान या भारी धान कौन सी धान के बीज की नर्सरी डालें इसके चुनाव को लेकर किसान असमंजस में है।मौसम वैज्ञानिकों की फेल होती सूचनाओं के चलते वे पूरी तरह असमंजस में पड़े है।

Share.