विद्युत उपकेंद्र चिरगांव जल भराव की चपेट मे

■उपकेंद्र परिसर के कंट्रोल रूम के 11 केवी पैनल में पानी पहुंचने लगा जिससे क्षेत्र में छाये अंधेरे से लोग बेहाल।।

विद्युत उपकेंद्र चिरगांव से वर्तमान में लगभग 56 ग्रामों को एवं चिरगांव नगर पालिका क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति की जाती है

विगत कई वर्षों से उपकेंद्र पर जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसका कारण चिरगांव कस्बे की ओर से आने वाला नाला जो विद्युत उपकेंद्र के मुख्य द्वार पर खुला है

जिसका निकास आगे बंद है जिससे पूरे नाले का जल उपकेंद्र परिसर में भरा रहता है ।

एवं जब बारिश का समय आता है नाले में आने वाला अत्यधिक जल से उपकेंद्र कार्यालय , कंट्रोल रूम एवं यार्ड तक पानी पहुंच जाता है ।

इसके संबंध में विगत मैं कई बार संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ ।

विगत समय में लगातार उपकेंद्र के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने का कार्य कर रहे हैं ।

किंतु आज दिनांक 11.09.2024 को उपकेंद्र परिसर के कंट्रोल रूम के 11 केवी पैनल में पानी पहुंचने लगा है जिस कारण विद्युत आपूर्ति बंद करना ही अंतिम विकल्प बचा होता और नगर पालिका के श्रीमान अधिशाषी अभियंता एवं विभागीय अधिकारी आदि को सूचित किया जा चुका है ।

किंतु अभी तक कोई निस्तारण नहीं किया गया यदि 11 केवी बीसीबी मैं पानी भर जाता है तो विद्युत आपूर्ति सुचारू करना संभव नहीं हो सकेगा ।

फोकस न्यूज 24×7 अनुराग तिवारी की रिपोर्ट चिरगांव

Share.