24 घंटे गुजर जाने के बाद नहीं मिला युवक का शव।

■ चिरगांव नही पहुंची एनडीआरएफ की टीम मौके पर।

आपको बता दे ममला चिरगांव अंतर्गत डैम का है बेतवा नदी में अमन सुल्तान और, अनस खान पुत्र अख्तर खान निवासी सिविल लाइन झांसी तीनों सिविल लाइन निवासी पार्टी मनाने के लिए दम पर गए हुए थे।

20 अगस्त की शाम को लेकिन 21 अगस्त शाम तक युवक का कहीं कोई पता नहीं चला जब अमन और सुल्तान 20 अगस्त की शाम को पार्टी मना कर घर वापस पहुंचे और अनस उनके साथ नहीं पहुंचा जब अनस के परिवार वालों ने पूछा कि उनका बेटा कहां है तो ताला मटोली कर कर भाग गए और फोन पर कहने लगे कि हमें अभी पता नहीं है कि आपका बेटा कहां पर है परिवार में युवक को ढूंढने के लिए लेकिन युवक नहीं मिला और 21 अगस्त को पता चला कि अमन सुल्तान और अनस तीनों लोग परीक्षा बेतवा नदी पर पार्टी बनाने के लिए गए थे और सुल्तान और अमन का कहना है कि अनस वीडियो कॉल पर किसी से फोन पर बात कर रहा था और बात करते समय पिछलता गया और पीछे फिसल कर नदी में जा गिरा और वह ढूंढते रहे तो नहीं मिला

इसके बाद वह घर वापस चले गए और घबराहट में उन्होंने इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं दी।

इसके बाद जब इस बात की जानकारी अनस के परिवार को हुई तो परिवार के लोग डैम पर पहुंचे पूरे 24 घंटे हो चुके हैं  NDRF की टीम भी नहीं पहुंची

अनस क़े परिवार के कुछ लोगों ने जो परीक्षा के डेम के गेट भी परिवार के लोगो ने अपने हाथ से बंद किया ताकि पानी का बहाव कम हो सके वहां पर कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे और अभी तक कुछ भी नहीं हो सका है ना ही युवक बरामद हुआ

फिलहाल में परिवार जन परेशान है और युवक को साजिशन हत्या करने का आरोप लगा रहे है चिरगांव पुलिस ने पहुंचकर दोनों युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया है और परिवार के द्वारा प्रार्थना पत्र दे दिया गया है

Share.