नववर्ष पर संवेदना की मिसाल: डीएम-एसपी ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को दिया सम्मान
जालौन में नववर्ष का आगाज़ इस बार प्रशासन की मानवीय पहल के साथ हुआ। जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ नया साल मनाया और उन्हें सम्मान व अपनत्व का एहसास कराया।
अधिकारियों ने बुजुर्गों को अंगवस्त्र और मिठाई भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया तथा नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आत्मीय संवाद किया, उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के इस स्नेहिल व्यवहार से वृद्धाश्रम का वातावरण भावुक, आत्मीय और अपनत्व से भर उठा।
बुजुर्गों ने प्रशासनिक अधिकारियों के इस संवेदनशील कदम की सराहना करते हुए उन्हें दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और सफल कार्यकाल के लिए आशीर्वाद दिया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं, उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही समाज मजबूत बनता है। उनका सम्मान और देखभाल हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत सेवा, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ करना हर नागरिक के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल न केवल प्रशासन की संवेदनशील सोच को दर्शाती है, बल्कि समाज को भी सेवा और करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
रिपोर्ट – महेश चौधरी, जालौन



