समृद्ध और खुशहाल हो रहे प्रदेश के किसान- पवन मिश्र

प्रतापपुर देवरिया भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा 2 साल बेमिसाल उत्सव के अंतर्गत भाटपाररानी विधानसभा के सिकटिया बाजार में निःशुल्क पशु स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य राजकुमार शाही ने कहा कि सरकार पशुपालकों के हित के लिये निरन्तर कार्य कर रही है, भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम पशुपालकों की आय को दुगुनी कर रही है।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान और पशुपालक समृद्ध और खुशहाल हो रहे है।

सरकार निराश्रित गोवंश के देखभाल के लिये 1500 रुपये प्रतिमाह पशुपालकों को दे रही है, पशुओं पर के सी सी के माध्यम से प्रति पशु 24800 रुपये उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे पशुपालक समृद्ध हो रहे है।

जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा हृदयालाल शर्मा ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञानचंद सिंह, संजय सिंह, प्रभुनाथ पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, जय प्रकाश तिवारी, डॉ सुनील कुमार, राजवंशी पटेल, राघवेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, नंद जी गोंड़, सूरज मिश्र, रामबदन यादव उपस्थित रहे।

Share.