विजन इवेंट के माध्यम से एनसीआर में पहली बार थर्ड जेंडर एवं दिव्यांग का फैशन शो गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन में

■एमसीटी फॉर्म हाउस मे आयोजित किया गया इवेंट की डायरेक्टर डॉक्टर दर्शन अग्रवाल

■ऑर्गेनाइजर डॉक्टर संगीता महेश्वरी और उनकी टीम में दीप्ति मिश्रा मोनिका श्रीवास्तव एकता महेश्वरी रोहिणी सेठ साइना मौजूद थे ।

इवेंट का उद्घाटन डॉक्टर अनिल अग्रवाल सांसद मंत्री एवं डॉक्टर वैष्णवी नंद गिरी के द्वारा किया गया ।

इवेंट में महिलाओं के द्वारा अपने हाथ से बनाई हुई वस्तुएं ज्वेलरी केक चॉकलेट कुकीज कान्हा की पोशाक और कुर्ती आदि की स्टॉल लगाई गई थी

स्पेशल गेस्ट के रूप में मिस्टर विकास वॉल्यन जो बॉलीवुड एक्टर प्रवीण कुमार उर्फ चुलबुल पांडे जो भी एक बॉलीवुड एक्टर हैं वह भी शामिल थे डॉक्टर रिचा सूट वीरेंद्र प्रताप सिंह जो एक मोटिवेशनल है

उन्होंने भी दिव्यांग बच्चों को मोटिवेशन दिया प्रतिभागी के रूप में दूर-दूर से बच्चों ने हिस्सा लिया इसमें राजा बाबू जो एक इंडियन टीम से व्हीलचेयर प्लेयर है गुरु नंही जो बिहार से आई थी

अहमदाबाद से रहमान लखनऊ से रंजन एवं वीरू बिहार उड़ीसा आदि राज्यों से प्रतिभागी आए थे किन्नर प्रतियोगी के रूप में रम्य गोस्वामी जो एक शो स्टॉपर के रूप में इवेंट में शामिल थी निकिता मेकओवर और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।

यह शो अपने आप में एक अनोखा शो था समाज में उनका स्थान देने की एक छोटी सी कोशिश की गई है इवेंट में आकर उन्होंने समाज को दिखाया और बताया कि मनुष्य क्या है उससे फर्क नहीं पड़ता है उसकी योग्यता और कॉन्फिडेंस ही सब कुछ दर्शाता है

Share.