राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों के साथ की गयी प्री-ट्रायल बैठक, दिए गये निर्देश

देवरिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद के समस्त खंड विकास के अधिकारियों के साथ दीवानी न्यायालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग भवन में प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त खंड विकास अधिकारी चिन्हित किये हुये मामलें को संदर्भित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाकर मामलों का निस्तारण करावें।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबें ने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार करावे तथा अपने विभाग से संबंधित जो भी मामले है ग्राम सभा स्तर पर चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करावे एवं अबतक चिन्हित मामलों की संख्या से अवगत करावे।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया  देवेन्द्र सिंह ने जनपद के समस्त विभाग के अधिकारियों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु एक साथ आगे आने का आह्वान किया और उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत जिसमें व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, सिविल, श्रम, अन्य लघु अपराधिक मामलें तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाना हैं। जिसमे सभी अधिकारी, कर्मचारी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनावे।
इस बैठक में अरूण कुमार पांडेय खंड विकास अधिकारी तरकुलवा, देसही देवरिया, अनिल कुमार सिंह तरकुलवा, राजीव गुप्ता देवरिया सदर, बैतालपुर, आनंद प्रकाश सलेमपुर, लार भद्द्यन लाल भाटपार रानी, भटनी, देवेंद्र प्रसाद बरहज, रामप्रीत निषाद गौरीबाजार, अभय प्रताप पाल रामपुर कारखाना, शांति देवी भलूवनी, भागलपुर, इरसाद रुद्रपुर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share.