सरदार पटेल जयंती पर जालौन में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, एकता के संकल्प से गूंजा जालौन नगर
जालौन नगर में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड्स और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के प्रमुख स्थल से हुआ, जहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र बाजपेई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत का निर्माण किया था। आज हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, भाईचारे और सौहार्द को बनाए रखने की दिशा में कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रामराजा, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, कोतवाल आनंद कुमार सिंह, सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुए इस आयोजन में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को एकता के प्रतीक के रूप में तिलक लगाकर सम्मानित किया गया और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के नारे लगाए गए।
रिपोर्ट — महेश चौधरी, न्यूज़ 24×7, जालौन




