देवठान एकादशी पर जालौर में निकली भव्य हरि संकीर्तन व खाटू श्याम यात्रा
जालौर नगर में देवठान एकादशी के शुभ अवसर पर भव्य हरि संकीर्तन यात्रा एवं खाटू श्याम यात्रा का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि देवठान एकादशी को लोग दिवाली की तरह हर्षोल्लास से मनाते हैं, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु का जागरण होता है। इसी दिन से सभी शुभ कार्यों की शुरुआत मानी जाती है।
हरि संकीर्तन यात्रा द्वारकाधीश मैदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों और मंदिरों से होते हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजन-अर्चन करती हुई पुरानी गल्ला मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर संपन्न हुई।
यात्रा में नगर के सैकड़ों श्रद्धालु—महिलाएं, पुरुष, भक्तगण और साधु-संत बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसी क्रम में खाटू श्याम यात्रा भी नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई, जिसमें भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।
📍रिपोर्ट — महेश चौधरी, जालौर
न्यूज़ 24×7






