महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर  दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।

महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के बालरोग इमरजेंसी, नवजात वार्ड, ओ०पी०डी०, महिला वार्ड संहित आदि वार्डो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

राज्यपाल महोदया ने क्षय रोग से पीड़ित के परिजनों से वार्ता कर हालचाल जाना साथ ही पीड़ित के परिजनों को पोषण किट वितरित की गयी।

राज्यपाल ने बालरोग इमरजेंसी और नवजात वार्ड के मरीजों का हालचाल जाना साथ ही फल वितरित किये।

उन्होंने कहा कि क्षय उन्नमूलन में सभी की भागीदारी जरूरी है, क्षय मुक्त भारत बनने के लिये समय से उपचार अवश्य करायें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। उन्होने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाएं, रेडक्रास सोसाइटी, प्रधान आदि के माध्यम से जनपद में टीबी मरीज की खोज कर उनको समय से उपचार दिलाया जाये जिससे जल्द ही टीवी मुक्त हो सके।

उन्होने कहा कि मेरे द्वारा भी टीबी मरीज गोद लिये गये है, जनपद के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी टीबी मरीजों को गोद लेकर उनका उपचार समय से कराये। श्रीमती पटेल ने टीबी मरीजों को जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। राज्यपाल ने गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को 50 गोल्डन कार्ड वितरित किये।

उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत लाभार्थी को 05 लाख की धनराशि दी जाती है,

Share.