IAS संतोष वर्मा का दूसरा वीडियो वायरल, विवाद ने लिया उग्र रूप

पहले बयान से मचा था तूफान, अब नए बयान ने फिर सुलगा दी सियासी–सामाजिक आग

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी संतोष वर्मा एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए बयान से उपजा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दूसरे बयान ने मामले में “आग में घी डालने” का काम कर दिया है।

पहले बयान से भड़का था पूरा प्रदेश

आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष IAS संतोष वर्मा ने सार्वजनिक मंच से जो बयान दिया था, उसने MP ही नहीं बल्कि UP तक में सियासी और सामाजिक भूचाल ला दिया था।
उन्होंने कहा था कि

> “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।”

 

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ। कई संगठनों ने निलंबन, बर्खास्तगी और कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। कुछ जगहों पर तो विरोध इतना बढ़ गया कि अपमानजनक प्रदर्शन और इनाम घोषित करने जैसी बातें भी सामने आईं। बाद में संतोष वर्मा ने सफाई देते हुए माफी भी मांगी थी।

अब सामने आया दूसरा वीडियो

ताजा वायरल वीडियो में IAS संतोष वर्मा एक बार फिर आक्रामक अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं—

> “कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने को जलाओगे, कितने को निगल जाओगे… क्योंकि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा।”

 

इस बयान को लेकर अब नए सिरे से विवाद खड़ा हो गया है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि इस तरह की भाषा समाज में टकराव और तनाव को बढ़ावा देती है।

बढ़ता जा रहा विरोध

दूसरा वीडियो सामने आने के बाद मामला अब सिर्फ एक समुदाय या महिलाओं तक सीमित नहीं रहा। अलग-अलग सामाजिक वर्गों ने इस बयान को भड़काऊ बताया है। संगठनों का कहना है कि एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती।

सियासत भी हुई गर्म

कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही दलों के नेताओं ने बयान पर नाराजगी जताई है। विपक्ष जहां इसे प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन बता रहा है, वहीं सत्तापक्ष भी बयान से दूरी बनाते नजर आ रहा है।

अब सवाल बड़ा है

लगातार सामने आ रहे वीडियो और बयानों के बाद सवाल उठ रहा है—

क्या प्रशासन इस पर सख्त कदम उठाएगा?

क्या यह मामला केवल बयानबाजी तक सीमित रहेगा या कार्रवाई भी होगी?

फिलहाल IAS संतोष वर्मा के बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बने हुए हैं और विवाद थमने के आसार नजर नहीं आ रहे।

Share.