आई जी जे रविंद्र ने अपने दल बल के साथ बॉर्डर से सटे ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में बॉर्डर का लिया जायजा

तहसील क्षेत्र भाटपार रानी के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बंगरुवा फुलवरिया टोला ग्राम प्रधान अमर सिंह के यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉर्डर से सटे सभी ग्राम प्रधानों/ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बॉर्डर का जायजा लेते हुए लोगों की समस्याओं को सुना ।

इसी क्रम में ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम सभा में हो रहे विवादों को सुलझाने/ समझने का प्रयास करने पर विवादित लोगों द्वारा ग्राम प्रधानों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने को लेकर चर्चा करते हुए कहा गया कि किसी भी प्रकार की मुकदमा दर्ज होने से पहले या रिपोर्ट लगाने से पहले गोपनीय तरीके से निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्रवाई की जाए तो बेहतर होगा।

नया थाना श्रीरामपुर बनने से अपराध पर काफी हद तक अंकुश है बार्डर के लोग काफी भयमुक्त हैं साथ ही यह भी कहा गया कि कुछ दिन पहले रामपुर प्रतापपुर अपने दुकान से घर आ रहे मिश्रौली के डॉक्टर अखिलेश जी के साथ कुछ अपराधी किस्म के लोग तमंचे के बल पर पैसे और मोबाइल छीन ले गए उस समय एक बड़ा हादसा भी हो सकता था तहरीर भी दिया गया परंतु आज तक किसी का कुछ पता नहीं चला गंभीरता से टीम द्वारा जांच किया जाए अन्यथा बॉर्डर पर हम लोग हैं किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है

साथ ही साथ आई जी जे रविंद्र ने कहा कि बॉर्डर से काफी नजदीक होने के कारण थोड़ा सतर्कता के साथ आप लोगों का सहयोग रहा तो आगे भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपराध मुक्त बॉर्डर हो जाएगी उन्होंने बताया कि त्रिनेत्र सी सी टी वी योजना अंतर्गत बॉर्डर से आने वाले मुख्य मार्ग पर कैमरा निश्चित ही लगाएं ऐसे जगहों पर कैमरा लगाना अत्यंत जरूरी है कोई व्यक्ति अपराध करता है और हमारी पुलिस टीम भी किसी तरह की लापरवाही करती है तो कतई छम्य नहीं है अगर थाने पर आप लोगों की बात न सुनी जाए तो एस0पी0 महोदय से अवश्य मिले अपनी बात रखें।

अंततः उन्होंने कहा कि आप लोग निश्चिंत रहें हमारी पुलिस टीम आपके साथ है इससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया एस0पी0 संदीप शर्मा, राजू सिंह एस0एच0ओ0 ,एस0आई0 उमाशंकर यादव, अजय सिंह, राधेश्याम चौधरी अपने पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे ब्लॉक प्रमुख बिन्दा कुशवाहा, ग्राम प्रधान अमर सिंह बंगरुआ, चंदन कुशवाहा मिश्रौली, मुर्तुजा अंसारी पूर्व प्रधान हाता, सुशील मिश्रा सिरसिया पवार, अनिल कुमार सिंह पूर्व प्रधान रतसिया कोठी, बिंदेश्वर सिंह टोला अहिबारन राय, उमाशंकर बासोपट्टी, अमरिंदर शर्मा बिशनपुरा, दिनेश सिंह लक्ष्मण चक, आनंद प्रकाश सिंह परसौनी, योगेंद्र प्रगसहां, राजकुमार सिंह बासुदेव उर्फ गोबरही, अनिल सिंह तोमर छपरा बुजुर्ग, आलोक यादव जगदीशपुर, सुनील सिंह रामपुर, अमर सिंह बंगरुआ, शिल्पी सिंह खुरवसिया, शिवजी मद्धेशिया दिस्तौली आदि ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Share.