कालातीत खाद्य पदार्थ एवं मानक विहीन खाद्य पदार्थ संग्रह तथा बिक्री की शिकायत के संदर्भ में सहायक आयुक्त खाद्य द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई

देवरिया अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव द्वारा सीसी रोड स्थित शक्ति बेकर किराना एवं ब्यूटी कार्नर पर कालातीत खाद्य पदार्थ एवं मानक विहीन खाद्य पदार्थ संग्रह तथा बिक्री की शिकायत के संदर्भ में सहायक आयुक्त खाद्य विनय कुमार सहाय ,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी , मानवेंद्र द्वारा में टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सघन निरीक्षण करते हुए लगभग 3000 रुपए के कचरी चिप्स इत्यादि खाद्य पदार्थ एवं लगभग 30 बोतल कालातीत कोल्ड ड्रिंक को मौके पर ही नष्ट करवाया गया, एवं एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को मौके पर जलवाया गया

तथा विक्रेता को उपरोक्त हेतु नोटिस प्रदान की गई तथा खाद्य पदार्थों की निरीक्षण में चने की दाल का नमूना संदेह के आधार पर एकत्रित किया गया एवं प्रयोगशाला विश्लेषण में भेजा गया।
समस्त विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई की कालातीत खाद्य पदार्थ का संग्रहण एवं विक्रय कदापि न किया जाए, एवं एक्सपायर काउंटर को अपने परिसर में स्थापित किया जाए। उक्त का पालन न किए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Share.