श्री सीतारामभ्यासम्  नमः।

श्री रामानंदाचार्य नमः ।
ओम भू गुरुवे नमः ।

ऊं हं हनुमते नमः ।
सर्वेभ्यो  वैष्णवेभ्यो  नमः।

108 कुंडीय श्रीराम मंत्र महायज्ञ में शामिल हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी व स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज
श्री राम कथा व्यास डॉ श्री राजेंद्रदेवाचार्य जी महाराज व श्रीमद जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज

अयोध्या.मैथिल सांख्य पीठ चारुशिला मंदिर के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य वल्लभाचार्य महाराज द्वारा आयोजित 108 कुंडीय श्री राम मंत्र महायज्ञ में सम्मिलित हुए जहां उनका स्वागत जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी वल्लभाचार्य जी महाराज ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निरंतर अयोध्या में यज्ञ हवन होते रहना चाहिए जिससे सनातन धर्म का वैभव निरंतर बढ़ता रहेगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक-दो वर्षों में अयोध्या के प्रत्येक मंदिरों में कथा भागवत रामायण का ऐसा विशाल आयोजन होना चाहिए कि इसका संदेश भारत ही नहीं अखिल ब्रह्मांड में पहुंचे कि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के साथ भव्य आयोजन भी जगत कल्याण के लिए हो रहे है. उन्होंने कहा कि हम सब धन्य हैं कि भारत की पावन धरती जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि महाभारत में वेदव्यास जी ने कहा कि यहां जन्म लेना सौभाग्य की बात है और उस समय जब दुनिया अंधकार में थी तब हमारे ऋषि-मुनियों ने साधना करके जगत कल्याण के लिए समर्पित कर दिया.
जगतगुरु वल्लभाचार्य जी महाराज ने कहा कि यह आयोजन गुरुदेव भगवान श्री राम हर्षण महाराज जी द्वारा 13 कोटी श्री राम मंत्र महायज्ञ का आयोजन 25 वर्ष पहले किया गया था. उनके रजत जयंती समारोह पर यह आयोजन किया जा रहा है जिससे सनातन धर्म का वैभव निरंतर बढ़ता रहेगा और हमारे नवयुवक पीढ़ियों को यह संदेश मिलेगा कि जगत कल्याण के लिए हमें निरंतर कार्य करते रहना चाहिए.

इस पावन पर्व पर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य,जानकी घाट बड़ा स्थान के महंत जनमेजय शरण तुलसीदास छावनी के महंत जनार्दन दास , रंग महल के महंत रामदास सहित सैकड़ों संत महंत उपस्थित रहे

—————————

अनंत श्री विभूषित पंचरसाचार्य स्वामी श्रीमद् रामहर्षणदेव जी महाराज द्वारा संपन्न श्रीमंत्रराज अनुष्ठान के रजत जयंती महा महोत्सव के शुभ अवसर पर देश के विभिन्न प्रांतों के विशिष्ट जगद्गुरु शंकराचार्य महामंडलेश्वर दिव्य संतों का शुभागमन दर्शन दिव्य वाणी का संलाभ

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विश्व स्तरीय संत सम्मेलन

एवं अद्वितीय श्री राम मंत्र 13 करोड़ श्री राम 501 जैपकों द्वारा श्री मंत्र राज जाप
800 कुंटल हवन सामग्री द्वारा महायज्ञ 1 करोड़ 30 लाख आहुतियां
अंतरराष्ट्रीय विश्व स्तरीय विराट संत सम्मेलन
महामहिम महोत्सव स्थल
श्री राम हर्षण मैथिल  सख्यपीठ चारुशिला मंदिर जानकी घाट श्री अयोध्या जी
श्री राम कथा व्यास श्रीमद जगद्गुरु द्वारा अचार्य श्री श्री 1008 डॉक्टर श्री राजेंद्र देवाचार्य जी महाराज श्री मलूक पीठाधीश्वर वृंदावन धाम के श्री मुख से विशेष अनुग्रह श्रीमद जगद्गुरु तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज
सानिध्य श्रीमद जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज
नित्य भंडारा लाविशाल पंडाल मे चला

108 कुंडीय श्रीराम मंत्र महायज्ञ में शामिल हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

ट्रस्ट को दी जाने वाली दान सहयोग राशि आयकर की धारा 80 सी 12ए  के अंतर्गत पूर्णता कर मुक्त है
PAN NUMBER: AAWTS4916M
A/C NAME : RAM HARSHAN MAITHIL SAKHYA PEETH DHARMARTH SEWATRUST
BANK ACCOUNT NUMBER : 38091406413

IFSC: SNIN0002510
——-‐———————————————-
श्री आचार्य पीठ पोड़ी  धाम जिला सतना मध्य प्रदेश

आयोजक निवेदक अखिल भारतीय श्री राम हर्षण मंडल श्री राम हर्षण मैथिली सख्य पीठ एवं समस्त श्रीराम भक्त संपूर्ण भारत

Share.

Vinay is a Great writer undoubtedly struggled to solve the problems, too, but managed to push through and establish amazing literary careers—as will you. Author vinay is cultivate a sense of relationship with prospective readers Thus, editing is done to achieve a balance of news between that originating within the organization and that pouring in from outside. Sorting out and sifting also helps induce parity between the well-written articles and those written by the inexperienced reporters