देवरिया, भाटपार रानी के मदन मोहन मालवीय शिक्षा संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि सिर्फ पौधे लगाना हमारा लक्ष्य नही है, अपितु उसका संरक्षण कर उसे वृक्ष का रूप देना हमारा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी एवं लक्ष्य है। आप सभी अपनी जिम्मेदारी लेकर यह सुनिश्चित करे कि पौधे का रोपण पश्चात उसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही पौधारोपण के दौरान विद्यार्थी अपने गुरु का नाम स्मरण कर पौधारोपण करे, ताकि उस पौध से आपकी आत्मियता जुड़ी रहे। उक्त बातें श्री सिंह शनिवार को संस्थान परिसर में चल रहे बृहद पौधारोपण के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि औषधीय पौधे लगाने व इसके लिये अलग से स्थान निश्चित करने का भी सुझाव दिया गया। वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राम अवतार वर्मा को हाईटेक नर्सरी तैयार करने को कहा गया। जिससे संस्थान को उच्च गुणवत्ता के पौधे सुलभता से प्राप्त हो सके। श्री सिंह ने कहा कि महाविद्यालय का परिसर बहुत बृहद है। हम फलदार, छायादार वृक्षों के साथ-साथ औषधीय एवं सजावटी पौधों को लगाकर वनस्पति उद्यान का निर्माण कर महाविद्यालय को हरित क्रांति कि शीर्ष पंक्ति में खड़ा करें। जिससे विज्ञान संकाय के छात्रों को अपने ज्ञान के अभिवृद्धि में इस उद्यान की बहुत बड़ी भूमिका होगी। संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं। आवश्यकता है कि हम सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदमों के साथ कदम मिलाकर वृक्षारोपण को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने वन महोत्सव के कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसमें सहभागी बनकर अभियान को सफल बनाने पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समाज के प्रबुद्ध जनों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के प्रति आभार ज्ञापित किया। पौधरोपण अभियान के तहत 650 पौधे सागौन, 100 पौधे यूकेलिप्टस, 150 अर्जुन, 15 पौधे नीम 10 पौधे आंवला, 5 पौधे पीपल, 10 पौधे बरगद, 5 पौधे पाकड़ 40 पौधे अमरूद तथा 15 पौधे आम के लगाए गए। पौधरोपण समारोह में प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा, डॉ राकेश कुमार, डॉ महेंद्र कुमार मिश्र, डॉ शीलेंद्र कुमार पाठक, डॉ मनीष नाथ त्रिपाठी, डॉ श्रीनिवास मिश्रा, डॉ पूनम यादव, डॉ कनकलाता, डॉ धर्मजीत मिश्रा, डॉ अवनीत सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश डॉ रवि कुमार ठाकुर, डॉ कमलेश कुमार, डॉ सुशील कुमार पांडेय, डॉ अरुण कुमार मद्धेशिया, डॉ शक्ति सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ अमन तिवारी, डॉ श्याम चतुर्वेदी, डॉ अवध बिहारी, शिवप्रसाद, प्रवीण शाही तथा महाविद्यालय के एनसीसी एनएसएस एवं विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Share.