संयुक्त टीम ने हाईरिस्क गांव का किया भ्रमण

 

भाटपाररानी।मंगलवार को विकास खंड भाटपाररानी के संचारी रोग में चिन्हित हाईरिस्क गांव खामपार पचपेड़वा से शुरू हो कर पूरे गांव का भ्रमण किया गया।विश्व स्वास्थ्य संगठन स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम ने भ्रमण कर इससे बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी।टीम ने घर घर जाकर जेई एइस नवकी बिमारी स्क्रब टायफस लेप्टोस्पायरोसिस चूहा छुछून्दर से फैलने वाली बीमारी एवं रोकथाम की जानकारी दी गई।इस दौरान सहायक विकास अधिकारी रामदुलारे डब्लूएचओ के कोर्डिनेटर अजाद शत्रु पीपीएस विजय पटेल एटीएम अवधेश राय तकनीकी सहायक सवेन्द्र प्रसाद नीरज खरवार बलिन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Share.