सच्चाई का आईना होते पत्रकार, समाज को सही दिशा देते है पत्रकार – ओम नारायण
रिपोँट : आशुतोष पाण्डेय माधौगढ
उरई जालौन जालौन जिले के माधौगढ सर्किल के अन्तर्गत आने वाले कस्बे मे फोकस न्यूज 24*7 के कार्यालय का शुभारम्भ किया गया, जिसका फीता काटकर उदघाटन किया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक ओम नारायण मिश्र व focus News 24×7 के संपादक विनय पचौरी की उपस्थिति में
इस दौरान पत्रकार एकता संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उदैनियां, जिला उपाध्यक्ष आशीष समेले, सम्पादक विनय पचौरी कथा बाचक सागर बौहरे , ओमप्रकाश मिश्र सहित बडी संख्या मे लोग भी कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम मे रहे।
अन्त मे सभी का आभार ज्ञापित किया चैनल के माधौगढ संवालददाता आशुतोष पाण्डेय ने।
इस दौरान संघ के सह विभाग संघ चालक ओम नारायण ने क्या कहा आईये आपको सुनवाते है






