नए कानूनो से समयवद्ध तरीके से न्याय मिलना होगा सुनिश्चित जेपी पाल

पूँछ झाँसी भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव लाते हुए तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत नए कानूनो से समयबद्ध तरीके से न्याय मिलना अब सुनिश्चित होगा।

उक्त जानकारी थाना प्रभारी पूंछ जेपी पाल ने थाने में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों एवं पत्रकारों को दी

थाना प्रभारी ने तमाम आपराधिक धाराओं में हुए बदलाव के बारे में बिंदुवार तरीके से बताया

उन्होंने बताया कि तीनों कानूनो के साथ देश में आधुनिक न्याय प्रणाली का समावेश होगा जिसके तहत अब जीरो एफ आई आर गंभीर अपराधों में भी ऑनलाइन एफ आई आर एस एम एस जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से समन भेजा जाना और गंभीर अपराधों के सभी मामलों में घटनास्थल की वीडियो ग्राफी जैसे कई सुधार लागू होंगे

बैठक में अतिरिक्त थाना प्रभारी सुधाकर सिंह एवं महिला सब इंस्पेक्टर पूजा चौधरी ने भी नए कानूनों के बारे में विस्तार से लोगों को अवगत कराया इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अनुज यादव ,दिलीप पांडे, दलबीर सिंह, राजेश नागर, कैलाश बाबू, प्रशान्त,आनंद राजपूत, शैलेंद्र सिंह बृजेश कुमार फोजी सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहा

बैठक में प्रधान पूंछ लाखन सिंह यादव, प्रधान सिकंदरा अतर सिंह राजपूत, प्रधान बरोदा वेद प्रकाश वर्मा ,प्रधान चितगुआ लाखन सिंह राजपूत, अजय शुक्ल (अज्जू ) भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूँछ गुरदीप सिंह गुर्जर, पं चेतराम तिवारी,पं.अशोक कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य भागीरथ भारद्वाज इंटर कॉलेज पूँछ , पं दीपक तिवारी पूंछ, यज्ञेश यादव पूंछ ,पं रिंकू महाराज सेसा,नरेंद्र सविता, दयाशंकर साहू, सुनील तिवारी, नीरज लखेरा , रामकुमार गोस्वामी, विकास अग्रवाल, सुनील राजपूत, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

बैठक के अंत में आए हुए सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया।।

 

Share.