खत्री हितकारिणी सभा महिला शाखा का रंगारंग कार्यक्रम “ऑगस्टिया” सफलतापूर्वक संपन्न।

 रिपोर्ट  : रोहित सेठ वाराणसी 

https://focusnews24x7.com

वाराणसी 29 अगस्त। खत्री हितकारिणी सभा महिला शाखा द्वारा अगस्त माह में पड़ने वाले सभी त्योहारो को समायोजि करते हुए “ऑगस्टिया” नाम से समारोह का आयोजन होटल डायमंड भेलूपुर मे किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न त्योहारों जिनमें रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, मित्रता दिवस, हरियाली तीज आदि शामिल थे।
ऑगस्टिया” कार्यक्रम दर्शकों को भावविभोर करने में सफल रहा।

रक्षाबंधन के अवसर पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को जीवंत किया गया,
वहीं स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति की भावना का संचार किया गया।
जन्माष्टमी के दौरान कृष्ण के जन्म पर बधावा का सुंदर चित्रण किया गया।
मित्रता दिवस और तीज जैसे मौकों पर भी लोगों के बीच प्रेम और भक्ति का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर प्रस्तुति देने वाली… राधा, किरन, अंजू, रीता, गीता, सिम्पल, नम्रता, हिमांगी, जया,चारू, साक्षी, सोनिया, तृप्ति, पूजा, वनिता, रुची व नेहा थीं।
इस अवसर पर संस्था कि संरक्षिका डॉ. कुसुम चंद्रा, संस्थापक अध्यक्ष अमिता मेहरा व पूर्व अध्यक्ष ऋतु अरोड़ा, रजनी टंडन, शोभा कपूर व गणमान्य सदस्य डॉ. स्मिता, डॉ. शालिनी, आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।
महिला शाखा की अध्यक्ष नमिता टंडन ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में समरसता और एकता की भावना को भी प्रबल करते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन हीना मेहरोत्रा ने किया। महामंत्री जया कपूर ने सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Share.