किसान सभा देवरिया ने धरना देकर अपने मांगों को जिलाधिकारी देवरिया को एक दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

देवरिया। भाटपार रानी, किसान सभा देवरिया की भाटपार रानी ईकाई अपने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना देकर अपने मांगों को जिलाधिकारी देवरिया को एक दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

ज्ञातव्य रहे कि चकबंदी की समस्यायों को लेकर तहसील स्तर के ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल भी धरने में शामिल रहा। चकबंदी विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर बिशुनपूरा गांव में धांधली का आरोप एसीओ,सीओ तथा लेखपाल लगाया गया है।
जिसकी निष्पक्ष जांच कर समस्याओं को हल करने तथा संबंधित को दंडित करने का आश्वासन दिया गया।

तमकुही से सलेमपुर होते हुए आगे जाने वाले नेशनल हाईवे का सर्किल रेट से किसानों को भुगतान की मांग की गई।
सर्किल रेट का भुगतान 3/4 संयुक्त खाते में किया जा रहा है, जबकि संपूर्ण भुगतान होना चाहिए।
जोगऊर गांव में उजाड़े गए भूमिहीनों को तुरंत पट्टा दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारी महोदय के आदेश के बाद भी चकिया कोठी के जमीन का इंद्राज नहीं हटाया गया है।
प्रतापपुर चीनी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान तुरंत किया जाय।

मुंशी मियां निवासी ग्राम भठवां तिवारी के ऊपर फर्जी मुकदमा जो नीलगाय मारने का दर्ज किया गया है,को तुरंत हटाया जाए।
धरने में किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड साधुशरण, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष तथा गन्ना वैज्ञानिक कामरेड चन्द्रभान यादव, बृजानंद यादव,पौहारी, रामनरेश कुशवाहा, रमाशंकर गोड़, विश्राम चौरसिया, गंगा यादव, कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव, चन्द्रभान अहीर, नथुनी सिंह, बशिष्ठ कुशवाहा,भोला यादव, कामरेड सुदर्शन यादव,गोरख पटेल,फेकू यादव,धूपनरायन, सच्चिदानंद यादव, सुमित चौरसिया,रवि चौरसिया,किशनाथ यादव,कुंवरकांत यादव, ब्रृज किशोर, मुन्नी देवी, गुड़िया,मंजु,नेरमल, श्रीमती, आदि लोग धरने में शामिल रहे।

Share.