षडयंत्र कर झूठे संज्ञेय अपराध मे दूसरो को फंसाने वाले हुये गिरफ्तार
कोतवाल नागेन्द्र पाठक ने जांच कर जालसाजो को भेजा जेल।
रिपोँट : ओमप्रकाश उदैनिया
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार के पर्यवेक्षण मे सी ओ कालपी अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे कोतवाल नागेन्द्र पाठक की टीम ने फर्जी संज्ञेय अपराध वनाने वालो का किया भण्डाफोड
सही व्यक्तियो को जेल जाने से बचाकर जालसाजो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कालपी कोतवाल के इस कार्य की सभी जगह हो रही सराहना।
बताया गया है इस षडयंत्र मे शामिल महिला सहित तीन अन्य लोग शामिल थे जिसमे दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गये एक पहिले ही जेल जा चुका है महिला की गिरफ्तारी शेष है
उक्त पूरे प्रकरण मे अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने पत्रकारो को बताया





