*पशु चिकित्सा पर दवा नदारत*पशु पालक परेशान*

प्रतापपुर, देवरिया,30 जनवरी, मंगलवार

बिकास खण्ड बनकटा अन्तर्गत भुड़वार पशु चिकित्सा पर दवा नही होने पर पशु पालक परेशान हैं।पशुओं, बकरियों में कई प्रकार की विमारी हो रहा है।जैसे लंपि विमारी,डग बाइट विमारी जोड़ो पर है।पर पशु चिकित्सा पर कोई दवा नही है।यहाँ तक इस विमारीबक वेक्सिनेशन भी नही है।इसके साथ किसी भी विमारी का दवा विभाग में नही है।पशु पालकों द्वारा फोन करने पर डॉक्टर बाहर की दवाई लिख दी रहे हैं।कि बाहर से मांगा लीजिए, हम आकर दवा कर देंगे।अगर ऐसा है,तो फिर पशु चिकित्सा और चिकित्सक का क्या मतलब है।पशु पालक मजबूर होकर प्राइबेट डॉक्टर से दवा करा रहे हैं।वही निजी चिकित्सक अवना पवना दाम पर दवा कर रहे हैं।सरकार द्वारा विभाग खोलने की क्या फायदा है।विभाग पर सिर्फ कीड़ी की दवा है।विकास खण्ड के मिश्रौली गुनी टोला निवासी पशु पालक रविन्द्र कुमार यादव ने भुड़वार पशु चिकित्सक को फोन किया तो डॉक्टर साहब ने दवा नोट करा दिया,और कहा कि दवा बाहर से मांगा लीजिए, हम आकर इलाज कर देगें, वैक्सीन भी बाहर से लेने को बोले।पशु पालक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोटल पर 27 जनवरी 2024 को किया था।पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है। बल्कि चिकित्सक द्व फोन करके कहा गया कि विभाग से कोई दवा व वेक्सीनेशन नही मिलता हैं।आप बाहर से ही मंगा ले।जनपद देवरिया से विभाग से भी पशु पालक को फोन आया था।उनका भी कहना है, कि विभाग से दवा नही मिलता है।हर हाल में दवा बाहर से खरीदना पड़ेगा।डॉक्टर लोगो का कहना है कि हम लोगो इस तरह का कोई दवा नही मिलता है।अगर ऐसा है, तो फिर सरकार पशु पालकों के लिए क्या कर ही है।विभाग खोलकर जनता की पैसा से डॉक्टरों की सैलरी देना ही सरकार की काम है।बड़े बड़े पशु चिकित्सालय खोलकर सरकार क्या कर रही है।मुख्यमंत्री पोटल पर शिकायत न0-40019024001745 है।इस सम्बंध में पशू चिकित्सक भटनी सुनील कुमार से बात करने पर बताया कि वेक्सिनेशन फिर हाल विभाग में उपलब्ध नहीं है।कई माह से ये दवा उपलब्ध नही है।

Share.