*काव्य गोष्ठी के बीच मनाई गई भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहीद दिवस*

–चकिया कोठी चौराहा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम 

प्रतापपुर,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के चकिया को tvठी चौराहा पर पट्टा भूमि बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में देश की आजादी के महानायक क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की शहादत दिवस मनाई गई।इस मौके पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।इस दौरान तमाम रचनाकारों ने शहीदों की याद में अपनी रचनाएं पेश किया।कवि व शायर मकसूद अहमद भोपतपुरी ने अपनी रचना-जब तक सूरज चांद रहेगा, धरती व आकाश रहेगा, मिट जाएंगें दौलत वाले, शहीदों का सम्मान रहेगा-— प्रस्तुत कर मुल्क के शहीदों पर रौशनी डाली।शायर जियाउल्लाह अंसारी ने अपनी गज़ल- सौ बात मुहब्बत का करने का असर क्या है, वो दिल से नहीं लेते कहने का असर क्या है—प्रस्तुत किया। दिनेश सिंह मामा व रविन्द्र सिंह ने देशभक्ति रचना प्रस्तुत किया।मधुसूदन द्विवेदी मृदुल ने हिंदू-मुस्लिम एकता से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किया। लोकगायक सुबाष यादव, विनीत मिश्र अंकित व प्रमोद चौधरी ने भी अमर सपूतों की याद में कविता व गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त मंत्री का० साधुशरण ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर मुल्क को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए आज समाज में व्याप्त भेदभाव,अन्याय, असमानता,बेरोजगारी, भ्र्ष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि चकिया कोठी के किसानों की खतौनियों पर दर्ज दूसरे के आदेश से सम्बन्धित इन्द्राज हटाए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा।सपा नेता सूरज सिंह सेंगर ने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर देशहित में मिलकर काम करने की जरूरत है।पूर्व प्रधान राधाकृष्ण यादव ने कहा कि आज शहीदों के मिशन को आगे बढ़ाने की जरूरत है।कार्यक्रम को मुख्य रूप से ,गंगा यादव, समाजिक कार्यकता जितेंद्र सिंह,पत्रकार मनोज भारती आदि ने सम्बोधित किया।यहां मुख्य रूप से समाजसेवी जटाशंकर सिंह,समाजिक कार्यकर्ता विकास सिंह बघेल छोटे, राजाराम प्रसाद, डॉ सुल्तान हक, समाजिक कार्यकर्ता सैय्यद अंसारी,सफीउल्लाह अंसारी, असगर अंसारी, रामरक्षा प्रसाद, राम जतन प्रसाद, हरेन्द्र बैठा, डॉ इसरारुल हक,महमूद अंसारी,रोज मुहम्मद, मुन्ना कुशवाहा, ध्रुवदेव कुशवाहा, रामएकबाल यादव,पारस पासवान, गोवर्द्धन प्रसाद,जितेंद्र प्रसाद, राज मुहम्मद,नागेंद्र प्रसाद, नगीना प्रसाद, सरल प्रसाद, शिवचन्द भारती,मदन बैठा, जगबली प्रसाद, राजेश प्रसाद, छोटेलाल मंसूरी, जवाहर भारती, लालजी प्रसाद, अली हसन,सुबाष कुशवाहा, रामइकबाल सिंह,अलाउद्दीन, लाल बहादुर प्रसाद, सत्येन्द्र प्रसाद, विमला देवी,आसमा,फुलझड़ी, तिजिया,रूपरती, मायावती सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share.