सरस्वती विद्या मंदिर में गणित एवं बाल मेला का आयोजन हुआ सम्पन्न
■ मेला का शुभारम्भ ए आर टी और प्रबंधक ने फीता काटकर संयुक्त रुप से किया।
रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष
पत्रकार एकता संघ उ प्र
उरई जालौन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झांसी रोड उरई में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती एवं पुंण्ड्य श्लोका अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर गणित एवं बाल मेला का आयोजन किया गया।
मेला की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन उनका पूजन अर्चन कर मुख्य अतिथि ए आर टी ओ राजेश कुमार वर्मा और विद्यालय के प्रबंधक शरद शर्मा के द्वारा रिबिन काटकर संयुक्त रूप से की गयी।
इस, अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल कुमार बाजपेई द्वारा विद्यालय में आए हुए अतिथियों का परिचय कराते हुये कहा कि रामानुजन को गणितज्ञों का गणितज्ञ और संख्याओं का जादूगर कहा जाता है उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म दिवस पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है।
ए आरटीओ राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि बाल मेला एक ऐसा आयोजन है जो बच्चों के लिए मनोरंजन एवं शिक्षा और सामाजिकरण का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है. बाल मेला कार्यक्रम के संयोजक अशोक द्विवेदी ने अपने उदबोधन मे कहा कि अहिल्याबाई होल्कर एक न्याय प्रिय और बहादुर महिला थी वह सही अर्थों में महिला शक्ति की प्रतीक है प्रजा के हित में उठाए कदमों ने उन्हें लोकमाता की उपाधि प्रदान की! बाल मेला में छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खान-पान के स्टाल लगाए हुए थे साथ ही गणित एवं विज्ञान के विभिन्न मॉडल व प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए थे! कार्यक्रम का संचालन गोविंद श्याम गुप्त के द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता,सदस्य इंजी संजय गुप्ता, लक्ष्मण दास बाबानी उप प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ,रामबाबू स्वामी,शोभित गौतम, विनीता नायक, रिम्पी बत्रा,मनीष द्विवेदी,आचार्य प्रतिनिध यजवेन्द्र शर्मा मीडिया प्रभारी राजकुमार यादव, जगत नारायण,व्यवस्था प्रमुख कामता त्रिपाठी,सीताराम शुक्ला, जगरूप, इनाम सिंह उमेश श्रीवास्तव,संदीप शर्मा,मनोज गुप्ता,मनोज तिवारी,रविन्द्र राजपूत,विजय सक्सेना,शिवकुमार दीक्षित,आशुतोष त्रिपाठी आशीष, मिश्रा,के जी गुप्ता आशीष गुप्ता सहित सभी विद्यालय परिवार ,छात्र छात्राये व अभिभावक उपस्थित रहें!