जाति धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करने का दिया गया संदेश

देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज लार विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चुरिया में प्रधानाध्यापक सिकंदर आसिफ के नेतृत्व में छात्र छात्राओं एवं समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा सुंदर रंगोली निर्माण, हाथ पर लगाई गई मेहंदी के द्वारा संदेश दिया गया एवं बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम किए गए।

छात्रों ने रैली निकालकर ग्राम वासियों को जाति, धर्म से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन के एक जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में ब्लाक के स्वीप नोडल अवनीश मिश्र ने मतदान की शपथ दिलाई।
रामपुर कारखाना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के छात्रों ने स्वीप नोडल श्रीराम गुप्ता एवं प्रधानाध्यापक भोला चौधरी के नेतृत्व में लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। भागलपुर ब्लॉक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गोंडवली ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

जिसमें राजन वर्मा ने मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से ग्रामीणों को एक जून को मतदान हेतु जागरूक किया।

Share.