दीपावली 24 को व छठ पूजा 30 – 31 अक्टूबर को मनाएं ।
*************************

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

  • धनतेरस 22 अक्टूबर को मुहूर्त 22 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे से रात 8:00 बज कर 17 मिनट तक
  • लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त 24 अक्टूबर शाम 6.53 बजे से 8.15 बजे तक
  • गोवर्धन पूजा का मुहूर्त 26 अक्टूबर को सुबह 6.28 से सुबह8:43बजे तक
  • भाई दूज का शुभ मुहूर्त दिन के 1.12से 3.26 बजे तक
  • छठपूजा 30 – से31 अक्टूबर तक
  • 31 अक्टूबर को उगते सूरज का अर्ध्य

मुहूर्त विस्तार

भाटपार रानी देवरिया क्षेत्र के पड़री निवासी श्रीमद् भागवत – राम चरित्र मानस कथावाचक व ज्योतिषाचार्य पंडित घनश्याम आनंद ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि इस साल दीपावली का त्यौहार 24 अक्टूबर को व छठ पूजा 30 व 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी

उन्होंने बताया कि दीपावली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है इस साल धनतेरस 22 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसका मुहूर्त 22 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे से रात 8:00 बज कर 17 मिनट तक रहेगी ।लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त 24 अक्टूबर शाम 6.53 बजे से 8.15 बजे तक होगा।

गोवर्धन पूजा दीपावली के अगले दिन की जाती है। लेकिन इस साल यह पूजा 26 अक्टूबर को की जायेगी। गोवर्धन पूजा का मुहूर्त 26 अक्टूबर को सुबह 6.28 से सुबह8:43बजे तक है। इस साल गोवर्धन पूजा वाले दिन ही भाई दूज का त्यौहार भी मनाया जाएगा।भाई दूज का शुभ मुहूर्त दिन के 1.12से 3.26 बजे तक रहेगा।इसी प्रकार छठपूजा 30 – से31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।30को डूबते सूरज को अर्ध्य दिया जाएगा वही 31 अक्टूबर को उगते सूरज का अर्ध्य दिया जाएगा।

Share.