अब और सुगम होगा अयोध्या भ्रमण एवं रामलला के दर्शन।अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी

रिपोर्ट: अख्तर अली देवरिया 

हमारा उदेश्य: जनवार्ता पर फोकस

htpps://focusnews24x7.com

लखनऊ : अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी

➡प्रदेश की योगी सरकार एक और सौगात देने की तैयारी➡लखनऊ से अयोध्या के बीच हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू
➡सेवा की शुरुआत करने की हरी झंडी मिल चुकी है
➡सरयू होटल के निकट स्थित हेलीपैड पर तैयारी तेज

भगवान रामनगरी को पर्यटन के पटल पर स्थापित करने में कोई कोर कसर मोदी-योगी सरकार नहीं छोड़ रही है।

यहाँ प्रस्तावित हेली सर्विस इसका उदाहरण है।
बडी बात तो यह है कि रामलला का दर्शन करने के लिए पर्यटक एवं श्रद्धालु अब हेलीकाप्टर से भी रामनगरी पहुंच सकेंगे।
लखनऊ से अयोध्या के बीच शीघ्र ही हेली सर्विस आरंभ होगी।

पर्यटन मुख्यालय की ओर से इसके लिए मेसर्स राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है।
रामनगरी का आकाशीय दर्शन कराने के साथ-साथ यह सेवा रामनगरी से लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, मथुरा, वाराणसी, नैमिषारण्य, प्रयागराज के मध्य भी प्रस्तावित है।

आपको बता दे कि रामनगरी में पर्यटन सुविधाओं की दृष्टि से इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
यह सेवा आरंभ होने के बाद पर्यटकों के लिए अयोध्या भ्रमण एवं रामलला का दर्शन और सुगम हो जाएगा।

अयोध्या में सरयू तट स्थित संत तुलसीदास घाट के निकट हेलीपैड चिह्नित किया गया है।
इसी के निकट पर्यटन विभाग का सरयू होटल भी स्थित है।

यहां तीन हेलीपैड हैं, जिसमें महंत रामचंद्रदास परमहंस समाधि स्थल के करीब बने एक हेलीपैड से संस्था पर्यटकों के लिए हेलीकाप्टर सेवा का संचालन करेगी।

लखनऊ में यह सेवा रमाबाई मैदान में बने हेलीपैड से प्रस्तावित है।

हालांकि अभी सावन मेला चल रहा है। ऐसे में यह सेवा इस पर्व के बाद ही शुरू होने की संभावना विभागीय अधिकारियों ने व्यक्त की है।

इससे पूर्व अनापत्ति प्रमाणपत्र की औपचारिकताएं पूर्ण हो रही हैं।

Share.