कृषि मंत्री ने पराली संग्रहण के कार्य का किया शुभारम्भ

देवरिया जैव उर्जा नीति 2022 ( प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर नैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू ऑफ काप रेजिड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन) योजनान्तर्गत जनपद देवरिया में फसल अवशेष / पराली संग्रहण करते हुए गोरखपुर स्थित धुरियापार, सी0बी0जी0 प्लान्ट में पराली पहुंचाने हेतु एग्रीगेटरों का चयन जिला स्तरीय समिति के द्वारा किया गया जिसके अन्तर्गत आज चयनित दो एफ०पी०ओ० पूर्वांचल पोल्ट्री प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड व ओम किसान फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाया तथा लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभी देते हुए पराली संग्रहण के कार्य का शुभारम्भ किया ।
इस मौके पर राजेश कुमार सिंह उप कृषि निदेशक, मृत्युंजय कुमार सिंह जिला कृषि अधिकारी, संतोष कुमार मौर्य भूमि संरक्षण अधिकारी, देवरिया, बी0एन0 प्रसाद, शाखा प्रबन्धक, बड़ौदा यू०पी० बैंक, हरैया, प्रदीप कुमार, अवर अभियन्ता ओंकारनाथ दूबे वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए धीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए अविनाश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-बी आदि उपस्थित थे।b

Share.