“प्रकाशनार्थ
बिहार बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस के अवसर पर प्रखंड जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार,सुरसंड में प्रखंड अध्यक्ष रमेश पटेल की अध्यक्षता में पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कार्यक्रम किया गया।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि शहिद जगदेव प्रसाद का मानना था कि सौ में नब्बे फीसदी लोग शोषित,पीड़ित,वंचित हैं।दस फीसदी वाले नब्बे फीसदी पर शासन करते है।यह उनको स्वीकार नहीं था।शोषित,पीड़ित,वंचित वर्गों की हकमारी हो रही थी।बाबू जगदेव प्रसाद आजीवन शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए।शहादत दिवस पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले में जिला पार्षद प्रतिनिधि मो नसीबुल हक,बीरेंद्र यादव,राजेश पटेल, राधेश्याम पटेल,राजेश राउत,मनोज राय,गणेश साह,राजेश ठाकुर,विजय राउत सहित दर्जनों जदय6।”

Share.

पत्रकारिता का कार्य है जनहित में महत्वपूर्ण नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि हम उस जानकारी का उपयोग मानव की स्थिति को सुधारने में कर सकें।