डीएम के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान चलाकर कुल 05 नमूनें किए गए संग्रहित
रिपोर्ट  : अख्तर अली 

@focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■■■■■

देवरिया सहायक आयुक्त खाद्य -ll खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ एवं जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में विशेष अभियान चलाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कुल 05 नमूनें संग्रहित किए गए।
विस्तृत विवरण में उन्होंने बताया है कि रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा राकेश ट्रेडर्स सतरॉव बरहज देवरिया से लीची ड्रिंक का नमूना संग्रह किया गया। मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा राकेश ट्रेडर्स, सतरॉव बरहज देवरिया से कैफीनेटेड बेवरेजेस (चार्ज्ड ब्रांड) का नमूना संग्रह किया गया। सुभेष कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कोलकाता बंगाली मिष्ठान एवं जलपान गृह रुद्रपुर रोड बरहज देवरिया से काजू बर्फी का नमूना संगठित किया गया।अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सोनूघाट देवरिया से हल्दी पाउडर (एटीट्यूट ब्रांड), अजीत कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा आईटीआई बरहज रोड देवरिया से चॉकलेट मिल्क फ्लेवर ड्रिंक का नमूना संग्रहित किया गया।
संग्रहित किए गए नमूनें खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, विश्लेषण के उपरांत रिपोर्ट प्राप्त होने पर Fssa act 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Share.