छात्रा बनी एक दिन की प्रिंसिपल | मिशन शक्ति 5 मे बालिका सशक्तिकरण की अनोखी पहल
■ महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर खास कार्यक्रमसाथ ही छात्राओं को मिली नई प्रेरणा
समथर (झांसी) श्री महाराजा वीर सिंह राजकीय इण्टर कालेज, समथर में मिशन शक्ति एवं बालिका सशक्तिकरण के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने अनोखी पहल करते हुए कक्षा ग्यारह बी की छात्रा कु० मधु गौतम को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या की जिम्मेदारी सौंपी।
कार्यक्रम का संचालन केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना, उन्हें जागरूक करना तथा समाज में महिला सुरक्षा के प्रति विश्वास और चेतना जगाना है।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, आत्मरक्षा और कानूनी अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। इसके अलावा विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी भी इस आयोजन में मौजूद रहे।
विद्यालय की अस्थायी प्रधानाचार्या बनी छात्रा कु० मधु गौतम ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
“बालिकाएँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। हमें शिक्षा के साथ-साथ अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए।”
इस अवसर पर शिक्षकों और छात्राओं के बीच परिचर्चा का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिला सुरक्षा और समान अवसर जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
📍 रिपोर्ट – मोठ से संवाददाता जहूर अहमद खान





