हवन-पूजन, वृक्षारोपण एवं

रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन।

रिपोॅट : सोनी पांडे वाराणसी

https://focusnews24x7.com

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आज उ०प्र० डि०इंजीनियर महासंघ जनपद वाराणसी एवं चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में

■स्व० इंजी० आर० के० दत्त जी की पुण्य तिथि एवं

भारत रत्न इं० स्व० एम० विश्वेसरैया जी के जन्म दिवस (इंजीनियर्स ) के अवसर पर

हवन-पूजन, वृक्षारोपण, दरिद्रनारायण भोज एवं रक्तदान शिविर के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

Share.

मेरे अल्फ़ाज.......... मैं पत्रकार हूं मैं खोज हूँ , मैं विचार हूँ , मैं अभिव्यक्ति,की पुकार हूँ मैं सत्य का प्रसार हूँ मैं पत्रकार हूँ | किसी सच की, तलाश में या किसी शक के ,आभास में मैं किसी लाचार का विचार हूँ या किसी नेता पर प्रहार हूँ मैं पत्रकार हूँ | मैं चाहूँ तो, राई का पहाड़ बना दूं | या महज़ ,आरोप की सज़ा सुना दूं मैं चाहूँ तो बिन बात ,की हवा बना दूं या किसी ,उठती आवाज़ की भ्रूण हत्या करवा दूं मैं विधि का विधान हूँ हां मैं पत्रकार हूँ |