रिपोर्ट: आयुष त्रिपाठी (गुरसरांय)

गुरसरांय। राष्ट्रभक्त संगठन गुरसराय जिला झांसी की ओर से नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार को दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी बल्ले की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को बताया कि नगर गुरसरांय में विशाल श्री राम महायज्ञ चल रहा है और यज्ञ के पास में कटरा चौराहे पर बक्शा बिल्डिंग दुकानदारों ने अतिक्रमण किए रखा है और जब उन दुकानदारों से पत्रकारों और हमारे संगठन के लोग बात करते हैं तो वो धमकी देते हैं और उनके द्वारा ये बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद गुरसरांय द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने का हम लोग दस हजार रूपए प्रति साल नगर पालिका अधिकारियों को देते हैं नगर उपाध्यक्ष राजीव सोनी ने बताया कि पूरे गुरसरांय में नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा दुकानदारों से पैसा लिया जा रहा है सामान सड़क पर रखवाने के लिए और अगर भ्रष्टाचार नहीं रोका जाता है तो संगठन आंदोलन करेगा जल्द ही हमारा संगठन उपजिलाधिकारी गरौठा जिला अधिकारी झांसी और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा जायेगा नगर महामंत्री अभिषेक गुप्ता ने अवगत कराया कि शक ही नही यकीन है कि इसमें सारा खेल नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार खुलेआम चल रहा है अभी कुछ दिन पहले ही हम लोगों ने गौशाला का निरीक्षण किया था जिसमें गौशाला के कर्मचारी गौवंशो की संख्या भी नहीं बता पाए थे कोई 125 बता रहा था तो कोई 121 तो दो कर्मचारी 110 और 115 बता रहे थे ये हाल है नगर पालिका गुरसराय का दूसरी ओर कुछ दिन पहले ही नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को गंदगी की वजह से एडीएम नमामि गंगे संजय पांडेय ने फटकार लगाई थी उसके बाद भी जगह जगह पर गंदगी पढ़ी हुई है अभी भी आप मोठ रोड एरच रोड पर खुलेआम गंदगी को देख सकते हैं। इस अवसर पर राष्ट्रभक्त संगठन जिला सहसंयोजक आयुष त्रिपाठी,नगर संयोजक हरनारायण सिंह घोष,नगर सहसयोंजक जय सोनी,नगर मिलन केन्द्र प्रमुख सत्यम द्विवेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share.