पीस कमेटी मीटिंग अराजक तत्वों पर होगी कड़ी नजर, डी.जे. ध्वनि सीमित रखने के आदेश

समथर (झांसी) से बड़ी खबर

आगामी नवमी, दशहरा एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर आज समथर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मोंठ अवनीश कुमार तिवारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय कुमार श्रोत्रिय ने की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सहित थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह, पुलिस स्टाफ, नगर पालिका कर्मचारी, ग्राम प्रधान, पत्रकार व नगर-ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

बैठक में उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित करने वाली समितियों से स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने नगर में स्थापित सभी प्रतिमाओं की जानकारी ली और विसर्जन हेतु तय समय का पालन करने के निर्देश दिए।

नगर के समाजसेवी भरत शरण मोनू नगाइच ने विसर्जन मार्ग पर जल पाइप लाइन के कारण बने गड्ढों को भरवाने की मांग रखी, ताकि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।

अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए और किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहार हमें सुख और समृद्धि का संदेश देते हैं, इसलिए आपसी भाईचारे के साथ इन्हें मनाएं।

बैठक में यह भी तय हुआ कि विसर्जन के दौरान डीजे की ध्वनि सीमित रखी जाएगी, बच्चों को विसर्जन में शामिल न किया जाए तथा पंडालों में लगे माइकों की आवाज़ कम रखी जाए ताकि किसी को असुविधा न हो।

अधिकारियों ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी गड़बड़ी करने वाले को बख्शा न जाए। त्योहारों पर स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था और सुरक्षा पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

focus news मोठ से संवाददाता जहूर अहमद खान की रिपोर्ट

Share.