ग्राम सेसा में समस्याओं का अम्बार परेशानियों से जूझ रहे हैं दलित बस्ती के लोग।

■तीन माह से ताला पड़ा है सामुदायिक शौचालय में
■ टूटा नाला दे रहा है दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण
■रेलवे अंडर ब्रिज में लबालब पानी भरने से राहगीर बेहद परेशान

रिपोर्टर: पं विवेक तिवारी  पूंछ

पूँछ:  झांसी जिले के विकासखंड मोठ का ग्राम सेसा समस्याओं के अम्बार से भरा पड़ा है गांव में बने सामुदायिक शौचालय में तीन माह से ताला पड़ा हुआ है जबकि उसमें तैनात कर्मचारियों को नियमित वेतन मिल रहा है ।

सामुदायिक शौचालय में पानी बिजली का अभाव है दलित बस्ती के लोगों को मजबूरन शौच क्रिया के लिए रेलवे लाइन के किनारे जाना पड़ रहा है परेशानी झेल रहे आक्रोशित लोगों अपनी शासन से गुहार  लगा रहे है।

गांव के अंदर ही एक नाले की ऊपरी सतह टूट जाने के कारण रात के अंधेरे में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं नाला टूट जाने के कारण ग्रामीण जनता को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बारिश का लबालब पानी भरा हुआ है जिसमें आसपास के राहगीरों को निकलने में खासी दिक्कत हो रही है

दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि उन्हें न कोई शौचालय और ना ही आवास की किसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है उनके घरों में बारिश का पानी भर रहा है आए दिन घरों में कीड़े मकोड़े घुसने के कारण यह लोग बुरी तरह से परेशान हैं

देखना यह है कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी यह संबंधित अधिकारी इस पर कब गौर करते हैं फिलहाल ग्राम सेसा में परेशानियों के अम्बार से ग्रामीण जनता बेहद परेशान है

Share.