बे-मौसम बारिश से बर्बाद फसलों का प्लॉट-टू-प्लॉट सर्वे, किसानों को मिलेगा शीघ्र मुआवजा
संवाददाता – पंडित विवेक तिवारी| पूँछ (झाँसी)
मोठ तहसील के समीपवर्ती ग्राम अमगाँव में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी मोठ अवनीश कुमार तिवारी ने कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ पहुंचकर किसानों की बे-मौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का प्लॉट-टू-प्लॉट सर्वे किया।
इस दौरान एसडीएम ने खेतों में जाकर स्वयं नुकसान का जायजा लिया और किसानों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सर्वे पूरा होते ही हर पात्र किसान को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में अधिकांश किसान धान की फसल पर निर्भर हैं, लेकिन हाल ही में हुई लगातार बारिश और ओलावृष्टि के कारण धान की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं हैं। खेतों में खड़ी फसलें अब पानी में बिछ चुकी हैं, जिससे किसानों की मेहनत और उम्मीदें दोनों टूट गईं।
एसडीएम तिवारी ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ है और किसी भी किसान को नुकसान की भरपाई से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर शासन को भेजी जाए, ताकि मुआवजा वितरण में देरी न हो।
सर्वे टीम में नायब तहसीलदार दीपक कुमार, संबंधित लेखपाल तथा कृषि विभाग के अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों ने खेतों में जाकर फसल की वास्तविक स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और आंकड़े दर्ज किए।
किसानों ने प्रशासन के इस त्वरित कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल से किसानों में आशा और भरोसे की नई किरण जगी है।




