टप्पे वाजो को पुलिस ने धर दबोचा

■पुलिस को मिली बड़ी सफलता कस्बा में हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश

एट कस्बा में कुछ समय पहले पोस्ट ऑफिस बचत अभिकर्ता मिथिला देवी का रुपयो से भरा बैग एवं पासवुक एवं मोबाइल टप्पेबाज लेकर भागे थे जिसमें लगभग नगदी ढाई लाख रुपए नगद,  पासबुक, मोबाइल एवं अन्य कागजातो से भरा हुआ बैग था।

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वीडियो फुटेज एवं मुखविर की सूचना के आधार पर धुरट रोड शराब के ठेका के पास सरकारसी पुत्र रम्भू एवं कन्यासी पुत्र जयपाल निवासी ग्राम डुडी थाना एरच जिला झांसी उम्र 17 वर्ष को पुलिस ने धर दवोचा जिनकी तलाशी के दौरान डेढ़ लाख रुपये नगद दो पासबुक, बिना नंबर अपाचे बाइक बरामद की गई

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया की पोस्ट ऑफिस के पास हम लोग खड़े हुए थे पोस्ट ऑफिस के बाहर मिथिला देवी थैला रखकर रुपए गिन रही थी ।

कुछ देर बाद मिथिला देवी बैग लेकर पोस्ट ऑफिस के सामने वाली रास्ता में पहुंची और सीढ़ियों  पर बैग रखकर बगल में पेशाब करने लगी मौका पाते ही हम लोगों ने बाइक से बढ़कर रुपयो भरा बैग उठाकर भाग खड़े हुए जिसमें लगभग एक लाख हम लोगों ने खर्च कर लिए
पासबुक और कागजात झाड़ियां में फेंक दिए थे यह दोनों अभियुक्त कंजर जाति से ताल्लुक रखते हैं उनके रिश्तेदार कोच के समीप तंबू लगाकर रह रहे हैं वहीं से इनका कनेक्शन है इन लोगों का यही पेशा है अभियुक्त नाबालिक होने की वजह से बच जाते हैं और अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं।

पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा जा चुका है इनका कहना है रिमाइड मिलते ही इन अभियुक्तो से पूछताछ की जाएगी।

Share.