पुलिस हर स्तिथि पर नजर बनाए हुए साथ ही घटना के बाद एएसपी, एसडीएम, सीओ ने खुद सम्भाला मोर्चा

शान्ति व्यवस्था को लेकर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मझौलीराज, बुधवार की देर रात विसर्जन जुलूस के दौरान हुई घटना के बाद एएसपी, एसडीएम, सीओ ने खुद सम्भाला मोर्चा

विस्तार मझौली की तरफ से कस्बे की कतार में मूर्ति घाट पर आ रही थी।

अभी जुलूस मझौली मेन चौक पर पहुंचा ही था कि डांस कर रहे दो युवकों से मनबढ़ किस्म के कुछ युवकों का विवाद हो गया।

सलेमपुर के नदावर घाट पर मझौली राज नगर क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमा का बुधवार की देर रात मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था।

मझौली की तरफ से कस्बे की कतार में मूर्ति घाट पर आ रही थी।
अभी जुलूस मझौली मेन चौक पर पहुंचा ही था कि डांस कर रहे दो युवकों से मनबढ़ किस्म के कुछ युवकों का विवाद हो गया

देखते ही देखते उक्त युवक ने धारदार हथियार से दोनों पर हमला बोल दिया।

इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चाकूबाजी के बाद जुलूस में अफरा तफरी मच गई।

लोग आक्रोशित हो गए। शाही चौक पर लोग प्रदर्शन करने लगे। लोगों का आक्रोश देख सीओ, कोतवाल मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर एएसपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।

पुलिस की सुरक्षा में मूर्ति विसर्जन कराया गया।

सूचना पर सीओ दीपक शुक्ला, कोतवाल पहुंच गए। उनकी सूचना पर एएसपी, एसडीएम दीपेंद्र नाथ चौधरी, दिशा श्रीवास्तव, तहसीलदार ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला।

इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था। पुलिस हर स्तिथि पर नजर बनाए हुए थी

Share.