देवरिया जनपद मे आगामी चुनाव के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया। जनपद में कुल 2514 बूथ बनाए गए हैं और 1574 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ लगभग 24 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।
        तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 15 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया है, ताकि कोई भी अवांछित गतिविधि न हो सके। प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपीएटी (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस प्रकार, जिले में चुनाव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हो गया है। अब सभी की निगाहें मतदान दिवस पर टिकी हुई हैं, जब लाखों मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी भूमिका निभाएंगे।
जनपद के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रवानगी  स्थलों का निरीक्षण करते रहे एवं अपने अधीनस्थों को सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु निर्देश भी दिया।

Share.