पूँछ पुलिस द्वारा जरहाकला रोड़ के समीप से डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहे 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार।

आपको बता दे कि पूरा मामला पूछ थाना इलाके का है, जहां बीते दिनों बदमाशों ने 17 जुलाई को परचून व आर्टिफिशियल की दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

इसके साथ ही दो-तीन दुकानों के ताले और टूटे थे, मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कई टीमों का गठन किया गया था, जो आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी।

इसी दौरान सोमवार की रात्रि पुलिस ने 7 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों के पास से पुलिस को तीन तमंचे, सात जिंदा कारतूस, हजारो रूपये की नगदी और चोरी के माल के साथ चोरी की घटना में प्रयुक्त तिपहिया ऑटो रिक्शा बरामद किया है।

गिरफ्तार बदमाशों में समीर अंसारी, भोला कुरैशी, विक्की कुरैशी, मोहित कुमार, जालौन जिले के कोच थाना क्षेत्र के निवासी है, जबकि तीन बदमाश हेमंत कोरी, रहीस खान, सलीम खान मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

मोठ पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह के मुताबिक बीति रात्रि पूॅछ पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में बदमाशों ने बीते दिनों पूॅछ मे हुई चोरियो को कबूलते हुए बताया कि वह डकैती की योजना बना रहे थे, बदमाशों से कङाई से पूछताछ की जा रही है।

इसके साथ ही सातों आरोपियों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Share.