थाना पूंछ पुलिस ने तीन अभियुक्तो को मय 315 बोर तमंचा व कारतूसो के साथ चाबी गुच्छो सहित किया गिरफ्तार 

■आपस में चोरी लूट की घटनाओं के संबंध में बातचीत कर रहे शातिरो के मंसूबो पर फिरा पानी मय असलाह सहित पूंछ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस महोदय के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री गोपीनाथ सोनी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महोदय मोठ श्री हरि मोहन सिंह के निकट नेतृत्व में थानाध्यक्ष पूंछ श्री अरुण कुमार तिवारी सहित गठित टीम में उप निरीक्षक श्री हेमंत चंद्र पुलिस बल के साथ अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना पूंछ पुलिस द्वारा तीन नफर अभियुक्त गणों को एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस 315 बोर दो अदत बेलचा व दो अदत गुच्छा चाबी व एक आदत बड़ी चाबी बीड़ी बंडल माचिस के साथ किया गया गिरफ्तार ।

और वही मौके से एक अभियुक्त बोलोरो पिकअप लेकर उरई की तरफ भाग गया वही अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 5 / 2024 धारा 399 /401 भादवि 3/25 आर्म एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि किसी के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि विशाल ढाबा के पहले सेसा के पास एक निर्माणाधीन मकान में कुछ व्यक्ति अवैध असली लिए किसी संगीत घटना को घटित करने के लिए चोरी लूट और डकैती की योजना बना रहे हैं जिनके पास बोलोरो पिकअप भी है जो कि किसी संगीत घटना को अंजाम देने वाले हैं पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बिना समय गवाये थानाध्यक्ष पूंछ श्री अरुण कुमार तिवारी उप निरीक्षक श्री महेश चंद्र हेड कांस्टेबल सदानंद यादव कांस्टेबल योगेंद्र सिंह कांस्टेबल सुरजीत सिंह कांस्टेबल अंकित कुमार द्वारा संदिग्ध स्थल पर दविश दौरान तीन अभियुक्त गणों जिनमे फैजान पुत्र गफ्फार उम्र 21 वर्ष थाना अकबरपुर कानपुर देहात, सिकन्दर पुत्र शरीफ उम्र 19 वर्ष थाना अकबरपुर कानपुर देहात सरफराज पुत्र राजू उम्र 19 वर्ष अलविदा मस्जिद के पास अकबरपुर जिला कानपुर देहात को मय असलाह सहित किया गिरफ्तार।
वही एक अभियुक्त शादाब उर्फ टीटू पुत्र गुड्डू निवासी पुरानी बावली पुरानी तहसील के पास अकबरपुर थाना जिला कानपुर देहात जो बोलोरो पिकअप में बैठा हुआ था भागने में सफल रहा।

इन सब अभियुक्त गणों का आपराधिक इतिहास समीपवर्ती थाना व जिला से जानकारी की जा रही है।

Share.